Mon. Nov 25th, 2024

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड – ए) मंडी के प्रधानाचार्य (सीनियर स्केल) इंजीनियर शिवेंद्र डोगर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 16 मार्च 2022 को  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड – ए) मंडी  में जीएमपी टेक्निकल सॉल्यूशन बद्दी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, जोकि आईएसओ 9001 :2015 आईएसओ 14001: 2004 और ओ एच एस ए एस बी एस 18001: 2007 प्रमाणित कंपनी है l यह कंपनी स्टील की बहुत बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसमें फायर रेटेड डोर, स्टील डोर्स, जीआई पैनल तथा इंडियन सबकॉन्टिनेंट बनाए जाते हैं । जीएमपी में वर्ल्ड क्लास मशीनें लगी है । जैसे सीएनसी राउटर, सी एन सी एज बैंडिंग, पैनल सा, हॉट प्रेस डेकोरल सब्लीमेशन और उच्च क्वालिटी की अन्य मशीनें जोकि जर्मनी तथा इटली से आयात की गई है। इस कंपनी हेतु आईटीआई से निम्नलिखित व्यवसाय से 2015 के बाद सभी पास आउट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, इस कंपनी में पदों की संख्या जिसमें वेल्डर पद के लिए 40 फिटर 40 मशीनिस्ट 10 पेंटर 5 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू करने जा रही है। कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए, इसमें चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह ₹9500 तथा उपस्थिति भत्ता ₹800 प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके साथ कंपनी द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं जिसमें पीएफ बोनस ग्रेच्युटी जो भी कंपनी नियमों के अनुसार होगी, छुट्टियां 7 दिन प्रतिवर्ष  आकस्मिक अवकाश, 7 दिन प्रतिवर्ष बीमारी अवकाश, तथा 14 दिन का अर्जित अवकाश दिया जाएगा, तथा वर्दी तथा सुरक्षा जूते भी कर्मचारी को दिए जाएंगे। प्लेसमेंट अधिकारी प्रवीण धीमान ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थी अपने साथ 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, तथा कोविड-19  के दोनों डोजेस लगने के प्रमाण पत्र, दसवीं का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा आईटीआई का प्रमाण पत्र अपने साथ लाने होंगे ।  तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने साथ पानी की बोतल तथा मास्क लगाकर आए, अन्यथा कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए मोबाइल नंबर 9418360260 व दूरभाष नंबर 01905235544 पर संपर्क कर सकते हैं।