Tue. Jan 28th, 2025

डाॅ. सैजल 16 अगस्त को सोलन के प्रवास पर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डाॅ. राजीव सैजल 16 अगस्त, 2020 को सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
डाॅ. सैजल 16 अगस्त, 2020 को प्रातः 10.00 बजे कसौली छावनी में पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वे तदोपरांत दिन में 12.15 बजे जोहड़जी में वन विभाग के विश्राम गृह की आधारशिला रखेंगे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिन में 1.45 बजे ग्राम पंचायत नेरी कलां के कमलोग गांव में उठाऊ जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखेंगे तथा जनसमस्याएं सुनेंगे।
डाॅ. सैजल सांय 3.30 बजे धर्मपुर में बड़ोग में ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के तहत नवजात कन्याओं एवं उनके अभिभावकों को पौधा एवं किट वितरित करेंगे।