मंडी, 3 अक्तूबर: राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश् द्वारा निर्देशित मतदाता सूचियों के गहन पुनर्निरीक्षण के कार्यक्रम अनुसार प्रथम जनवरी 2020 को अहर्ता तारीख मानते हुए जिला मण्डी के समस्त विकास खण्डों की उन सभी ग्राम पंचायतों जिन का विभाजन/पुनर्गठन नहीं हुआ है, के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को जनसाधारण के दावे व आक्षेप आमंत्रित करने के लिए 3 अक्तूबर, 2020 को प्रारूप में प्रकाशित कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रति उपायुक्त कार्यालय, ग्राम पंचायतांे/पंचायत समितियों व जिला परिषद मण्डी के कार्यालय में निशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई दावा या आक्षेप करना हो तो वह उसे 5 से 14 अक्तूबर, 2020 तक सम्बन्धित पुनर्निरीक्षण अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को स्वयं, अभिकर्ता के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत कर सकता है या पंजीकृत डाक द्वारा भेजा जा सकता है ताकि उक्त तारीख के भीतर उनके पास पहुंच जाए। दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित प्रपत्र(फार्म) उपरोक्त अधिकारियों के पास निशुल्क उपलब्ध होेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 5 नवम्बर, 2020 को किया जाएगा।